बंसल पब्लिक स्कूल मदनपुर में फैंसी ड्रेस कॉम्पिटिशन : हिमान्या गुप्ता ने जीता फर्स्ट प्राइज

खरसिया, 18 दिसंबर। खरसिया के बंसल पब्लिक स्कूल मदनपुर में 17 दिसंबर 2024 मंगलवार को आयोजित फैंसी ड्रेस कॉम्पिटिशन में प्ले, नर्सरी, केजी-1 और केजी-2 कक्षाओं के लगभग 70 बच्चों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी अलग-अलग ड्रेस और किरदार के माध्यम से समाज को संदेश दिया।

इस प्रतियोगिता में नर्सरी कक्षा की छात्रा हिमान्या गुप्ता ने ट्रैफिक नियमों से संबंधित जानकारी और संदेश दिया, जिसके लिए उन्हें फर्स्ट प्राइज से सम्मानित किया गया। हिमान्या के पिता नवीन गुप्ता, जो कि एक कांग्रेस नेता हैं, ने अपनी बेटी की इस सफलता पर गर्व महसूस किया। हिमान्या की उम्र 4 साल है और उन्होंने इस अवसर पर अपनी अभिनय क्षमता का प्रदर्शन किया। फर्स्ट प्राइज के रूप में हिमान्या को एक कप, सिल्ड और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इसके अलावा, सेकंड प्राइज शिवाय अग्रवाल और थर्ड प्राइज अथर्व को दिया गया।

कॉम्पिटिशन का आयोजन बंसल पब्लिक स्कूल मदनपुर के द्वारा किया गया था, जहां स्कूल के अधिकारियों ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया और उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। हिमान्या गुप्ता के घरवालों में खुशी का माहौल था और उन्होंने अपनी बेटी को बधाई दी। प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर बंसल पब्लिक स्कूल के शिक्षकों और आयोजकों को भी धन्यवाद दिया गया।