रायगढ़ में बोलेरो की टक्कर से ग्रामीण की मौत, नाश्ता लेकर खेत लौट रहा था, तभी हुआ हादसा, ड्राइवर वाहन छोड़कर भागा

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के ओडेकेला चौक के पास सड़क हादसा हो गया। नाश्ता लेकर खेत से लौट रहे बाइक सवार को बोलेरो ने टक्कर मार दी। जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना पुसौर थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार, ग्राम ओडेकेला निवासी रामपाल सिदार (27) सोमवार को गांव के ही साव परिवार के खेत में धान काटने गया था। वहां सुबह से ही धान कटाई का काम चल रहा था। दोपहर के समय खेत में काम कर रहे अन्य ग्रामीणों के लिए रामपाल नाश्ता लेने के लिए बाइक से निकला था। कुछ देर में नाश्ता लेकर वापस वो खेत जा रहा था। तभी ओड़ेकेला चौक के पास सामने से आ रही बोलेरो ने उसे जबरदस्त टक्कर मार दी। बोलेरो की ठोकर से रामपाल के हाथ, पैर और शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोटें आई।

पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया
घटना के बाद आसपास के लोगों ने किसी तरह तत्काल उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजते हुए घायल युवक के परिजनों को मामले की जानकारी दी। बताया जा रहा है कि, इलाज के दौरान शाम को रामपाल सिदार की मौत हो गई। मंगलवार की दोपहर मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।

मौके से बोलेरो चालक फरार
घटना के बाद आसपास रहने वाले ग्रामीणों की यहां काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। बोलेरो के सामने का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। ड्राइवर मौका पाकर भाग गया। बताया जा रहा है कि, बोलेरो ओडिशा की है।