तेज रफ्तार वाहन ने श्रमिक को मारी टक्कर, हुई मौत

रायगढ़। स्कॉर्पियो की टक्कर से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना पुसौर थाना के ग्राम ओड़ेकेरा चौक के पास हुई। सोमवार की सुबह ओडेकेरा निवासी रामपाल सिदार(27) नाश्ता लेने के लिए पुसौर गया था। वहां से लौटने के दौरान ओडेकेरा चौक के पास सामने से तेज रफ्तार स्कॉर्पियों ने टक्कर मार दी।

हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया था। सोमवार की देर शाम उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। इधर चालक मौका देखकर फरार हो गया है। पुलिस चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच कर रही है।