रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में चार लोगों ने मिलकर घर के बाहर बैठी महिला से उनकी बेटियों के बारे में अफवाह फैलाने की बात को लेकर मारपीट कर दी। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, पुसौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पडिगांव की रहने वाली महिला ने पुसौर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि कल दोपहर 1 बजे के आसपास वह अपने घर के बाहर बैठी थी, इसी दौरान गांव की महिलाएं उपासी मांझी, आरती मांझी, राजकुमारी मांझी तथा राजेन्द्र मांझी उसके पास पहुंची और कहने लगीं कि हमारी लड़कियों के बारे में गलत अफवाह फैला रही हो। गाली गलौज करते हुए राजकुमारी मांझी ने हाथ में पकड़ी लकड़ी से तथा अन्य लोग हाथ-मुक्कों से उसे पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान मौके पर मौजूद अन्य महिलाओं ने किसी तरह बीच बचाव करके उसे बचाया है।
समझौता बैठक में नहीं आया कोई
पीड़िता ने बताया कि महिलाओं ने उसके साथ मारपीट करने के बाद वहां से जाते समय कहा कि आज के बाद अफवाह फैलाओगी तो जान से मार देंगे। जबकि पीड़िता का कहना है कि उसने उनकी लड़कियों के बारे में कोई अफवाह नहीं फैलाई है। गांव में मांझी समाज के लोगों को समझौता के लिए बुलाया गया था। लेकिन बैठक में उनके नहीं आने के बाद पीड़िता ने उसके साथ मारपीट की रिपोर्ट लिखाई है।