रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में डीजल से भरे टैंकर में अचानक आग लग गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और कंपनी के सुरक्षा गार्ड मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। घटना तमनार थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह करीब 7 बजे सलिहाभांठा रोड स्थित जेपीएल कंपनी के गेट नंबर 2 के सामने डीजल टैंकर वाहन खड़ा था। तभी अचानक उसमें आग लग गई। आसपास के लोगों ने जब आग लगी देखी तो हड़कंप मच गया। इसके बाद पुलिस और दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस और कंपनी के सुरक्षा गार्ड मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी।
आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं
बताया जा रहा है कि, सुरक्षा कारणों से आसपास के लोगों को बाहर निकाला गया ताकि कोई जनहानि न हो। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट या किसी तकनीकी कारण से डीजल टैंकर में आग लगी। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।