IAS अफसरों और शराब कारोबारी के 17 ठिकानों पर ED की छापेमारी, झारखंड से छत्तीसगढ़ तक ऐक्शन

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छत्तीसगढ़ से झारखंड तक एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी की है। झारखंड में सीनियर आईएएस विनय चौबे और उत्पाद आयुक्त गजेंद्र सिंह के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी की गई है।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, रायपुर/रांची, पीटीआईTue, 29 Oct 2024 04:47 AM
share Share

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में मंगलवार को आईएएस अधिकारी विनय चौबे, कुछ अन्य सरकारी अधिकारियों और झारखंड और छत्तीसगढ़ में कई कारोबारियों से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की।

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ पुलिस के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की प्राथमिकी पर संज्ञान लेते हुए संघीय जांच एजेंसी के झारखंड कार्यालय द्वारा मामला दर्ज किए जाने के बाद रांची और रायपुर में 15 परिसरों पर छापे मारे जा रहे हैं।

झारखंड काडर के आईएएस अधिकारी चौबे, राज्य सरकार के अधिकारी गजेंद्र सिंह, शराब व्यापारियों और उनसे जुड़े लोगों के परिसरों की तलाशी ली जा रही है।

चौबे राज्य में 2022 की आबकारी नीति के कार्यान्वयन के दौरान झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रधान सचिव थे। ईडी ने यह ऐक्शन ऐसे समय पर लिया है जब राज्य में विधानसभा चुनाव की गहमा-गहमी चल रही है। झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए 13 नवंबर और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा।