
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में गोदाम के सामने से एक साथ दो मोटर साइकिल चोरी हो जाने का मामला सामने आया है। बाइक चोरी की यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। खास बात यह है कि दो दिन पहले ही हार्डवेयर दुकान से दो अज्ञात चोरों ने गल्ले में रखी रकम चोरी कर ली थी। उक्त मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, घरघोड़ा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर आठ स्थित नवापारा के एक व्यवसायी विकास गुप्ता की गोदाम के सामने से बीती रात दो अज्ञात चोरों ने दो मोटर साइकिल चुराकर फरार हो गए। अज्ञात चोरों ने प्लेटिना सीजी 10 एएफ 3962 एवं ग्लैमर सीजी 04 वाईके 1787 को चोरों ने चुरा लिया। चोरों की यह वारदात गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि दोनों अज्ञात चोर पैदल गोदाम तक पहुंचते है और एक-एक करके वहां खड़ी मोटर साइकिल को चुराने का प्रयास करते हैं और फिर कुछ मिनटों में दो बाइक लेकर फरार हो जाते हैं। इस घटना की जानकारी आज सुबह मिलने के बाद पीड़ित राकेश कुमार व अजय साहू घरघोड़ा थाना पहुंचकर बाइक चोरी के संबंध में रिपोर्ट लिखाई है। जिसके बाद पुलिस ने दोनों ही मामलो में अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोरों की पतासाजी में जुट गई है।
17 नवंबर को दुकान में हुई थी चोरी
आकाश गुप्ता ने घरघोड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी गुप्ता हार्डवेयर नाम से दुकान है। जहां 17 नवंबर की रात 9 बजे वह दुकान बंद करके घर चला गया था। अगले दिन सुबह 6 बजे उसके पिता जब दुकान खोलने पहुंचे तो उन्होंने देखा कि दुकान के काउंटर का ताला टूटा हुआ था और गल्ले में रखी नगदी करीब 80 हजार रूपये को अज्ञात चोर छत के रास्ते दुकान में प्रवेश कर कर लेकर फरार हो गए थे। चोरी की यह घटना भी हार्डवेयर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। अब इसी व्यवसायी के गोदाम के सामने से दो बाइकें एक साथ चोरी हो जाने के बाद आशंका जताई जा रही है कि अज्ञात चोरों के द्वारा उसे ही निशाना बनाते हुए चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है।
