आईपीएल ऑक्शन सूची में छत्तीसगढ़ के सात खिलाड़ियों को स्थान मिलने पर ओपी चौधरी ने दी बधाई

  • रायगढ़ निवासी संजय अग्रवाल के बेटे शुभम सहित सात को स्थान मिलना प्रदेश के लिए उपलब्धि

रायगढ़ :- बीसीसीआई द्वारा आईपीएल ऑक्शन के लिए जारी  574 खिलाड़ियों की सूची में छत्तीसगढ़ के सात खिलाड़ियों को शामिल किए जाने पर प्रदेश के वित्त मंत्री विधायक रायगढ़ ने सोशल मंच में हार्दिक बधाई एवं शुभ कामना देते हुए इसे छत्तीसगढ़ क्रिकेट के लिए गौरव पूर्ण उपलब्धि बताया।

विधायक रायगढ़ ओपी चौधरी ने कहा रायगढ़ निवासी संजय अग्रवाल जी के सुपुत्र शुभम अग्रवाल सहित छत्तीसगढ़ के 7 खिलाड़ियों आयुष पांडे, अजय मंडल, अमनदीप खरे, प्रतीक यादव, आशीष डहरिया, और प्रशांत साईं पैकरा को आईपीएल के मेगा ऑक्शन में स्थान मिलना  छत्तीसगढ़ क्रिकेट के लिए एक नए युग की शुरुआत है।

विदित हो कि बीसीसीआई द्वारा 24 नवंबर 25 नवंबर को सऊदी अरब में होने वाले आईपीओ आक्शन के लिए 366 भारतीय और 208 विदेशी खिलाड़ियों की सूची जारी की है। जिसमें पहली बार छत्तीसगढ़ के सात खिलाड़ियों का नाम शामिल किया गया है।