अवैध रेत परिवहन के दौरान ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत

रायगढ़, 16 नवंबर: जिले के भूपदेवपुर थाना क्षेत्र में अवैध रेत परिवहन के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से चालक की मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब एक ट्रैक्टर चालक अवैध रूप से माण्ड नदी के कछार से रेत लाकर लौट रहा था। मृतक की पहचान धनागर निवासी रोशन सिदार पिता गजाधर सिदार (उम्र 24 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार रोशन सिदार अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए ट्रैक्टर और अन्य वाहनों से आजीविका अर्जित करता था। घटना के दिन भी वह अपने नियमित कार्य के तहत धनागर के रमेश द्विवेदी का महिंद्रा सोल्ड ट्रैक्टर लेकर रेत लाने लेबड़ा स्थित माण्ड नदी के कछार गया था। ट्रैक्टर-ट्रॉली में बालू लोड करने के बाद वह वापस लौट रहा था, तभी कछार मोड़ पर अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रैक्टर पलटने से रोशन सिदार ट्रैक्टर के नीचे गिरकर ट्रॉली के नीचे दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

थाना प्रभारी सीताराम ध्रुव के अनुसार, रमेश द्विवेदी ने अपना सोल्ड ट्रैक्टर मृतक को लेबड़ा स्थित माण्ड नदी कछार से रेत लाने के लिए भेजा था। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे रोशन सिदार ट्रॉली के नीचे दब गया और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।

इस घटना के बाद चिंतित ग्रामीणों का कहना है कि जिले में एकमात्र वैध रेत खदान उसरौट घाट संचालित है, जबकि अधिकांश घाटों में रेत खनन अवैध रूप से किया जा रहा है। अवैध रेत खनन और परिवहन न केवल प्रशासनिक नियमों की धज्जियां उड़ाता है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में हादसों का कारण भी बनता है।