बरमकेला – बरमकेला एवं सरिया के मध्य में बसे गांव बार में स्वर्गीय गुणनिधि पटेल के पावन स्मृति एवं वार्षिक श्राद्ध में उनकी धर्मपत्नी श्रीमती शीतल पटेल द्वारा श्रीमद् भागवत कथा कराई जा रही है, कथा की अविरल धारा गांव के साथ-साथ क्षेत्र में भी प्रवाहित हो रही है जिसमें गोता लगाने के लिए क्षेत्र के लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है।
चतुर्थ दिवस की कथा में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का जन्म एवं अखिल ब्रह्मांड नायक श्री बांके बिहारी का जन्मोत्सव हुआ। इस जन्मोत्सव में समस्त माता बहनों एवं श्रद्धालु भक्तगणों द्वारा हर्सोल्लास के साथ जन्मोत्सव मनाया गया। कथा वाचिका प्रभादेवी चौबे के अनुसार जब-जब धर्म की हानि होती है अधर्म बढ़ने लगता है तब तब भगवान स्वयं की रचना करते हैं। मानव की रक्षा, दुष्टों के विनाश, धर्म की पुनर्स्थापना के लिए भगवान अवतार लेते हैं।
इस भागवत कथा में अठारह गढ़ फूल माली समाज की सभापति परसराम जी पटेल एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती लीना पटेल, छत्तीसगढ़ साहज्यकारी सभापति लम्बोदर पटेल एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती शकुंतला पटेल, सरिया उप सभापति कमलेश पटेल, पुसौर उपसभापति सचिव यदुमणी पटेल,पंचधार करुणासागर पटेल हिर्री ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती शारदा मालाकार, सारंगढ़ उपसभापति भीचरण पटेल की धर्मपत्नी, गुणवती पटेल कथा में शामिल होकर कथा श्रवण किये।