जब-जब धरती पर अत्याचार दुराचार पापाचार बढ़ता है तब-तब प्रभु श्रीकृष्ण का अवतार होता है- प्रभादेवी चौबे*
रायगढ़। बरमकेला एवं सरिया के मध्य में बसे गांव बार में स्वर्गीय गुणनिधि पटेल के पावन स्मृति में उनकी धर्मपत्नी श्रीमती शीतल पटेल द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में तीसरे दिवस की कथा में ध्रुव चरित्र प्रहलाद चरित्र एवं बावन अवतार की कथा का प्रसंग सुनाया गया। मंगलवार को चतुर्थ दिवस की कथा हुई इसमें मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का जन्म एवं अखिल ब्रह्मांड नायक श्री बांके बिहारी का जन्मोत्सव हुआ। इस जन्मोत्सव में समस्त माता बहनों एवं श्रद्धालु भक्तगणों द्वारा हर्सोल्लास के साथ जन्मोत्सव मनाया गया।
कथा वाचिका प्रभादेवी चौबे के अनुसार जब-जब धर्म की हानि होती है अधर्म बढ़ने लगता है तब तब भगवान स्वयं की रचना करते हैं। मानव की रक्षा, दुष्टों के विनाश, धर्म की पुनर्स्थापना के लिए भगवान अवतार लेते हैं। सर्वेश सर्व सुधार को अवतार लो, अवतार लो। आओ जगत उद्धार को अवतार लो, अवतार लो।। कृष्ण जन्म के प्रसंग शुरू होते ही पंडाल में मौजूद श्रद्धालुओं द्वारा नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की के भजनों के साथ झुमने लगे पूरा पंडाल कृष्णमयी हो गया, पूरा भागवत पंडाल श्री कृष्ण का जयकारा से गूंजायमान हो गया। कृष्ण की झांकी स्थल पर शोभायमान हो रही थी।
इस कथा में ग्राम बार के साथ-साथ पूरे क्षेत्र के लोगों की काफी भीड़ हो रही है। भागवत कथा सुनने के लिए दूर दराज के लोग भी अपने साधन पर कथा श्रवण करने आ रहे हैं। यह बताना अतिशयोक्ति नहीं होगा की कथा वाचिका प्रभादेवी चौबे के मुख से कथा श्रवण सुनने के बाद लोग प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं उनकी कथा में जिस तरह की मिठास है मानो हर बार सुनने का मन करता हो। सुमुधुर मुख हास से मानो मोती झरते हो।
ग्राम बार के लिए यह बहुत ही गर्व की बात है कि इन दिनों गांव में भक्ति की अविरल धारा बह रही है जिससे गांव के समस्त श्रद्धालुओं के साथ-साथ क्षेत्र के लोगों का भी कल्याण हो रहा है। बाहर से आगंतुक समस्त अतिथियों का ग्राम पंचायत बार एवं जगन्नाथ युवा सेवा समिति तथा दुर्गा समिति के सदस्यों द्वारा विशेष रूप से स्वागत सत्कार किया जाता है।