- डैम की गहराई पूछने के बाद लगाई थी छलांग
रायगढ़। रविवार को बाइक में घर से निकले किशोर का शव दो दिन बाद गांव से करीब 8 किमी दूर खम्हार पाटूक डैम में मिला। किशोर ने डैम के पास पहुंचकर ग्रामीणों से उसकी गहराई पूछी। बाद में अपने बैग में ईंट के चार-पांच टुकड़े डालकर डैम में कूद गया। इसके बाद वह लापता था। दो दिनों से लापता किशोर की तलाश एसडीआरएफ की टीम कर रही थी।
पुलिस के अनुसार लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम कुर्रा निवासी नीलेश नायक(17) रविवार को अपनी बाइक से घर से निकला था। बैग में उसने सामान रखा था। इसके बाद घर नहीं लौटा। तब परिजन से उसकी तलाश शुरू की। कहीं जानकारी नहीं मिलने पर उसके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। सोमवार की सुबह खम्हार डैम के रेस्ट हाउस के पास नीलेश की बाइक व मोबाइल मिला। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। किशोर डैम में कूदने की आशंका पर तलाश शुरू की गई।
जांच के दौरान आसपास के लोगों ने बताया कि किशोर डैम की गहराई के बारे में पूछ रहा था। पुलिस ने एसडीआरएफ को सूचना देकर बुलाया। टीम ने सोमवार के देर शाम तक जलाशय में किशोर को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन नहीं मिला। दूसरे दिन फिर से जलाशय में टीम उतरी तो सुबह साढ़े 10 बजे उसका शव मिला। किशोर के पीठ पर एक बैग लटका था। इसमें ईंट के 4-5 टुकड़े थे। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक ने इस मानसिकता से छलांग लगाई थी कि वह पानी में कूदे तो फिर बाहर न आए।