लोहे का खंभा गिरने से मजदूर की मौत, ठेकेदार बिना सुरक्षा उपकरण के करा रहा था काम

रायगढ़। लोहे का खंभा गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई। पुलिस ने मामले की सूचना पर ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामला छाल थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, बटूराकछार निवासी गोलू राठिया (25) 29 सितंबर को चंद्रशेखर ऐड़ू के पास अन्य मजदूरों के साथ बिजली लोहे का खंभा लगा रहा था।

इसी दौरान लोहे का खंभा गोलू के ऊपर गिर गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि, घायल के सिर, हाथ और पैर पर चोटें आई। घटना के बाद उसे इलाज के लिए तत्काल खरसिया अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। मामले की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच कर रही है।

ठेकेदार बिना सुरक्षा के करा रहा था काम
पुलिस ने जांच में पाया कि ठेकेदार विश्वजीत शर्मा मजदूरों को बिना सुरक्षा के लिए काम करा रहा था। पूछताछ में यह बात सामने आई कि किसी भी मजदूर की सुरक्षा के लिए कुछ नहीं किया गया था। ऐसे में पुलिस ने ठेकेदार विश्वजीत शर्मा के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी पतासाजी में जुट गई है। बताया जा रहा है कि लंबे समय से ठेकेदार द्वारा बिना सुरक्षा मानक के मजदूरों से काम कराया जा रहा था।