विश्व साक्षरता दिवस: जेल एवं बाल संप्रेक्षण गृह में हुआ वाद-विवाद एवं निबंध प्रतियोगिता

रायगढ़, 10 सितम्बर 2024/ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र कुमार जैन के निर्देशानुसार एवं सचिव अंकिता मुदलियार के नेतृत्व में जिला जेल रायगढ़ एवं बाल संप्रेक्षण गृह रायगढ़ में विश्व साक्षरता दिवस के उपलक्ष्य में विधिक साक्षरता शिविर के साथ-साथ वाद-विवाद एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिला जेल रायगढ़ में अभिरक्षाधीन बंदियों तथा बाल संप्रेक्षण गृह रायगढ़ के विधि उल्लंघनकारी बालकों द्वारा बहुत ही उत्साह के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लिया गया।

जिला जेल रायगढ़ में वाद-विवाद प्रतियोगिता में कुल 10 अभिरक्षाधीन बंदियों ने भाग लिया एवं निबंध प्रतियोगिता में भी अभिरक्षाधीन बंदियों का उत्साह देखते ही बना इसमें 20 बंदियों ने विभिन्न विषयों में भाग लिया। जिसमें अभिरक्षाधीन बंदियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इसी के साथ बाल संप्रेक्षण गृह में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में विधि उल्लंघनकारी बालकों ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर जिला जेल रायगढ़ में प्रधान जिला न्यायाधीश श्री जितेन्द्र कुमार जैन, मुख्य न्यायाधीश श्री देवेन्द्र कुमार साहू, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ श्रीमती अंकिता मुदलियार एवं चीफ, लीगल एंड डिफेन्स कौंसिल रायगढ़ श्री विवेक मिश्रा, असिस्टेंट लीगल एंड डिफेन्स कौंसिल रायगढ़ श्री रविन्द्र कुमार साव उपस्थित रहे। प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया एवं आगामी उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरित किया एवं निरूद्ध समस्त बंदियों को जीवन में अच्छे कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया।

इसी प्रकार बाल संप्रेक्षण गृह में श्री देवाशीष ठाकुर प्रधान पाठक किशोर न्याय बोर्ड रायगढ़ ने विधि से संघर्षरत बालकों का उत्साहवर्धन किया और आगामी जीवन में शिक्षा के प्रति सजग रहने एवं अपराधों से दूर रहने हेतु प्रोत्साहित किया एवं प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरण किया।