सीएमएचओ ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोईंग का निरीक्षण

रायगढ़, 2 सितम्बर 2024/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.के.चंद्रवंशी, जिला टीकाकरण नोडल अधिकारी डॉ.बी.पी.पटेल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री रंजना पैंकरा द्वारा आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोईंग के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नौरंगपूर, उप.स्वा.केंद्र कोतरा, धनागर आंगनबाड़ी केंद्र में निरीक्षण किया गया। जिसमें गर्भवती महिलाओं का एनीमिया जाँच, प्रसव की अंतिम तिथि, उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिला, एन.सी.डी व सामान्य निरीक्षण किया गया। जिसमें अस्पताल की साफ – सफाई और मेडिकल व्यवस्थाओं, मौसमी बीमारियों का जायजा लिया गया।

स्वास्थ्य केंद्र में सभी अधिकारी/ कर्मचारी को निर्धारित समय पर ड्यूटी संपादन करने व सेक्टर प्रभारियों से एम.टी बैठक में उच्च जोखिम गर्भवती की जांच, आयुष्मान भारत कार्ड योजना के तहत् आईपीडी मरीजों के आयुष्मान कार्ड बनाने व संस्थागत प्रसव बढ़ाने के निर्देश दिये गये। साथ ही एनीमिक महिलाओं को एनीमिया से बचाव व खान पान पर विशेष ध्यान रखने एवं बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए गए।