रायगढ़, 2 सितम्बर 2024/ आदर्श स्कूल चक्रधर नगर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रायगढ़ श्री देवेंद्र साहू एवं सचिव/न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ श्रीमती अंकिता मुदलियार उपस्थित थे। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने बच्चों को संबोधित करते हुए उन्हें अपने करियर के चुनाव एवं अध्ययन हेतु प्रेरित किया और बच्चों से कहा कि जीवन के लिए सफलता का पढ़ाई के अलावा और दूसरा कोई विकल्प नहीं है, हमें अपने अध्ययन में विशेष ध्यान देना चाहिए एवं अपने सपनों की उड़ान को ऊंचा रखना चाहिए।
सचिव/न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती अंकिता मुदलियार ने पीडि़त क्षतिपूर्ति के बारे में बच्चों को अवगत कराया और उन्हें अपराधों से विरत रहने कि सलाह दी एवं गुडटच एवं बैडटच के बारे में बताया गया। साथ ही नि:शक्त जनों एवं आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं, बच्चों के लिये नि:शुल्क कानूनी सहायता की व्यवस्था के बारे में भी बताया गया जिसका उद्देश्य न्याय सबका अधिकार है। इस तरह आदर्श चक्रधरनगर स्कूल में विधिक साक्षरता का सफल आयोजन किया गया।