भोपाल.. मध्य प्रदेश में सोमवार को पहली बारिश में राम वनपथ गमन के लिए निर्माणाधीन पुल गिर गया। प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस इस मुद्दे पर भाजपा सरकार को घेर रही है।
कांग्रेस नेता सचिन यादव ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि मध्यप्रदेश घोटालों का प्रदेश बन गया है। यहां हर विभाग में बड़े-बडे़ घोटाले हुए हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में 18 साल तक रही शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार 50 प्रतिशत कमीशन वाली सरकार थी। सरकार दावा करती थी कि उनकी सड़कें अमेरिका से बेहतर हैं, लेकिन आज पूरे प्रदेश में कहीं भी जाइए, बड़े-बड़े गड्ढे देखने को मिल रहे हैं।बड़े-बड़े पुल पहली बारिश भी नहीं झेल पा रहे हैं। प्रदेश में कुछ महीनों में ही इस प्रकार की कई घटनाएं हो चुकी हैं।
–आईएएनएस
एससीएच/सीबीटी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.