Heavy Rain Alert: देश के ज्यादातर राज्यों में बारिश का दौर जारी है. इस बीच मौसम विभाग ने उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को रविवार के लिए स्थगित कर दिया गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड में रविवार को भारी बारिश होने का अनुमान है. आईएमडी की मानें तो राज्य में 7 जुलाई को अलग-अलग स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से बहुत भारी वर्षा (115.5-204.4 मिलीमीटर) के साथ अत्यंत भारी बारिश (>204.4 मिलीमीटर) होने की अनुमान है. इसके अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश में 6 और 07 जुलाई को अलग-अलग स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से बहुत भारी (115.5-204.4 मिलीमीटर) बारिश होने का अनुमान है.
राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, पूर्वी राजस्थान में 6 और 07 जुलाई, 2024 को अलग-अलग स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से बहुत भारी (115.5-204.4 मिलीमीटर) वर्षा होने की अत्यधिक संभावना है. वहीं ओडिशा में 7 जुलाई को अलग-अलग स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से बहुत भारी वर्षा (115.5-204.4 मिलीमीटर) होने की प्रबल संभावना है. उधर पूर्वोत्तर के राज्य असम और मेघालय में 9 और 10 जुलाई को भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से बहुत भारी (115.5-204.4 मिलीमीटर) बारिश होने की आशंका बनी हुई है.
वहीं अरुणाचल प्रदेश में 08-10 जुलाई के दौरान भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से बहुत भारी (115.5-204.4 मिलीमीटर) वर्षा होने की संभावना है. जबकि मध्य महाराष्ट्र में 7 जुलाई (रविवार) को राज्य के अलग-अलग स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से बहुत भारी बारिश 115.5-204.4 मिलीमीटर) होने की प्रबल संभावना है. वहीं तटीय कर्नाटक में 06-09 जुलाई के दौरान अलग-अलग स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से बहुत भारी वर्षा (115.5-204.4 मिलीमीटर) होने की अत्यधिक संभावना है.
दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम
जबकि आंतरिक दक्षिणी कर्नाटक में 6 और 07 जुलाई, 2024 को अलग-अलग स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से बहुत भारी (115.5-204.4 मिलीमीटर) वर्षा होने की संभावना बनी हुई है. वहीं दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में रविवार यानी 7 जुलाई को आसमान में बादल छाए रहेंगे. इस दौरान कुछ इलाकों में तेज बारिश भी हो सकती है.