ऐप पर पढ़ें
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज मुलाकात की है। इस दौरान सीएम साय ने राज्यपाल से कई अहम बिंदुओं पर चर्चा किए। प्रदेश के हालात को लेकर भी चर्चा की गई है। साथ ही प्रदेश के कई विधेयक राज्यपाल के पास लंबित हैं इस मुद्दे कर भी सीएम ने चर्चा की है। सीएम साय ने राज्यपाल से मुलाकात की जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर दी।
सीएम साय का राज्यपाल से मुलाकात को लेकर कयास लगाया जा रहा है कि साय कैबिनेट के मंत्री पद से बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफा देने के बाद मंत्रिमंडल में पुनर्गठन पर चर्चा हुई होगी। वहीं सूत्रों का कहना है कि जुलाई में होने वाले विधानसभा सत्र को लेकर चर्चा हुई है। साथ ही प्रदेश की स्थिति को लेकर चर्चा की गई है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा है कि, आज राजभवन में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मुलाकात की। इस दौरान उन्हें प्रदेश की वर्तमान स्थिति, कृषकों को खरीफ फसल हेतु खाद-बीज की उपलब्धता और छत्तीसगढ़ के विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराया।