छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में सड़क निर्माण में काम कर रहे मजदूर को हाइवा ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई है। घटना के बाद मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क ब्लॉक करते हुए चक्का जाम कर दिया है। मृत परिवार के लोगों के द्वारा कंपनी से 15 लाख मुआवजे की मांग की है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच चुकी है। पुलिस के द्वारा चक्का जाम करने वाले लोगों को समझाइए दी जा रही है।
ग्रामीणों को समझाइश देने पहुंचे अफसर
चक्का जाम और इंश्योरेंस कंपनी के घेराव की सूचना मिलते ही पाटन थाना प्रभारी समेत आसपास के थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी स्थानीय ग्रामीणों को समझने में लगे हुए हैं। वहीं पुलिस के द्वारा हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि बीजेपी और कांग्रेस के नेता भी मौके पर पहुंच चुके हैं।