खरसिया। शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबंध शासकीय नवीन महाविद्यालय चपले के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ ग्राम पंचायत खैरपाली विकासखंड खरसिया में हुआ। सात दिवसीय शिविर का आयोजन दिनांक 27.11.2024 से 3.12.2024 तक होगा। शिविर का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री कृष्ण कन्हैया पटैल जी बीडीसी जनपद पंचायत खरसिया विशिष्ट अतिथि श्री जीवधन पटैल जी उप सरपंच ग्राम पंचायत खैरपाली अध्यक्ष श्री ए. के.त्रिवेदी प्रधान पाठक शासकीय माध्यमिक विद्यालय खैरपाली के गरिमामयी में उपस्थिति में हुआ।
शिविर का शुभारंभ मां शारदे की पूजन से हुआ तत्पश्चात आए हुए सभी अतिथियों ने शिविर के सफल संचालन हेतु आशीर्वाद दिया। प्रधान पाठक माध्यमिक विद्यालय खैरपाली द्वारा स्वयं सेवकों को तेजस्वी कविता सुनाकर शिविरार्थियों उत्साहवर्धन किया। विशिष्ट अतिथि जीवधन पटेल ने सहयोग का आश्वासन दिया। ग्राम के रविशंकर पटेल जी ने आकर शिविरार्थियों को प्रेरित किया और अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभवों को बताया साथ ही ग्राम के उत्कृष्ट गतिविधियों से अवगत कराया। उन्होंने शिविरार्थियों को बेहतर भविष्य बनाने के लिए प्रेरित किया। उद्घाटन समारोह के अंत में अतिथियों का अमूल्य समय के लिए आभार संस्था के प्रभारी प्राचार्य श्री जी.एस.राठिया ने किया।
संध्याकालीन में शिविरार्थियों को अनुशासन में रहने का आग्रह राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. एम.एल.पटेल ने किया। सहायक कार्यक्रम अधिकारी डॉ.प्राची थवाईत ने सभी लड़कियों को सुरक्षित एवं अनुशासित रहने के लिए प्रेरित किया। संध्याकालीन समय में शिविरार्थियों का दल विभाजन किया गया, जिसमें पांच दल का गठन किया गया। दल का नाम क्रमशः स्वामी विवेकानंद, महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, रानी दुर्गावती और रानी लक्ष्मीबाई रखा गया। प्रत्येक दल से दल नेता का चयन किया गया और शिविरार्थियों को दिन भर की गतिविधियों का प्रतिवेदन तैयार करने को कहा गया।
इस प्रकार आज का उद्घाटन कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। आज के कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रो.एस.के.मेहर, प्रो .ए.बरगाह, प्रो. प्रमिला कंवर, प्रो.सुब्रत मंडल, श्रीमती भानु प्रभा खलखो और श्री हिमांशु यादव उपस्थित रहे और अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया।