सारंगढ़: सारंगढ़ में अपराध की चिंताजनक घटनाओं का सिलसिला जारी है। लोकसभा चुनाव के कारण आचार संहिता लगा हुआ है लेकिन इस दौरान भी अपराधियों के हौसले बुलंद है। बीते महीने चाकूबाजी की घटना से अभिषेक केशरवानी की मौत की घटना का खून अब तक सूखा भी नहीं की एक बार फिर से खुलेआम एक युवक की चाकू गोदकर हत्या की सनसनीखेज वारदात ने शहरवासियों को हिला कर रख दिया है। जानकारी के मुताबिक सारंगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत 13 अप्रैल को श्री ओम होटल के पास मछली बाजार निवासी गोपेश पान पैलेस के संचालक गोपेश आदित्य पिता गोपाल आदित्य (28 वर्ष) अपना दुकान में कार्यरत था। उसी समय रात करीब 10 बजे उसकी दुकान में आये शुभम आदित्य (19 वर्ष) के बीच किसी बात को तकरार हो गई और यह तकरार हाथापाई में बदल गई। वाद-विवाद बढ़ता गया फिर उत्तेजित होकर शुभम ने गोपेश को दुकान से बाहर निकाला और उसके सिर और पीठ पर चाकू से हमला कर फरार हो गया। खून से लथपथ गंभीर रूप से सांसें लेने वाले गोपेश को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे बचाने का भरकस प्रयास किया लेकिन अत्यधिक खून बह जाने के कारण गोपेश सरवाईब नहीं कर सका और उसकी साँसों की लड़िया टूटकर बिखर गई। घटना की जानकारी सारंगढ़ में दावानल की तरह फैलते ही अस्पताल में लोगों की भीड़ लग गई, पुलिस भी अस्पताल पहुंची थी। इस हत्याकांड ने सारंगढ़ में डर का माहौल पैदा किया है, जिससे लोगों में सुरक्षा के प्रति चिंता बढ़ी है। शहर को अपराधगढ़ माना जा रहा है। खुलेआम हो रही हत्याओं ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाए हैं और जनता को निराश किया है। पुलिस आरोपी को गिरफ्त में लेने में अभी भी सफल नहीं हुई है जिससे लोगों में भारी नाराजगी है।