नगरसेना मना रहा अग्निशमन दिवस

रायगढ़। नगर सेना रायगढ़ में 14 अप्रैल से 7 रोज तक अग्निशमन दिवस मनाया जा रहा है। प्रथम दिवस जिला अग्निशमन अधिकारी की उपस्थिति में नगर सेना के सैनिक एवं अग्निशमन कमियों ने 2 मिनट का मौन धारण कर सन् 1944 में शहीद अग्निशमन कर्मियों को प्रांजलि दी। कार्यक्रम में अग्निसुरक्षा के बचाव के लिए सभी सैनिकों को घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर में आग लगने के बाद उसे  बुझाने के संबंध में विस्तार से बताया गया। जिला अग्निशमन अधिकारी के निर्देश पर हफ्तेभर प्रतिदिन अग्निशमन विभाग द्वारा अग्नि के पाम्पलेट एवं बैनर, पोस्टर वितरित किया गया। नगर के आसपास स्थित फैक्ट्रियों के कर्मचारीयों को अग्नि के बचाव के बारे में बताया जावेगा। कार्यक्रम में बी. कुजूर जिला अग्निशमन अधिकारी, अनिल वैद्य अग्निशमन अधिकारी, प्रमोद जोगी, फायरमैन विपिन खलखो, सुमित केशरवानी की उपस्थिति रही।