अब इन 2 राज्यों के बीच दौड़ेगी भगवा रंग की वंदे भारत ट्रेन, पीएम मोदी 12 मार्च को दिखाएंगे हरी झंडी

वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को खूब पसंद किया जा रहा है। लोग अब इस सेमी-हाई स्पीड ट्रेन से यात्रा को प्राथमिकता देने लगे हैं। इसे ध्यान में रखते हुए देश के अलग-अलग हिस्सों में वंदे भारत को दौड़ाने का काम जारी है। इसी कड़ी में अब ओडिशा के पुरी से आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम तक यह ट्रेन फर्राटा भरती नजर आएगी। रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मार्च को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसका उद्घाटन कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि यह ट्रेन पुरी से सुबह के वक्त शुरू होगी और दोपहर तक विशाखापट्टनम पहुंच जाएगी। दोपहर के बाद यह विशाखापट्टनम से वापसी करेगी और रात होने तक पुरी लौट आएगी।

पुरी से विशाखापट्टनम जाने वाली इस ट्रेन का किराया कितना होगा और कौन-कौन से स्टॉपेज होंगे, रेलवे की ओर से अभी तक इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। साथ ही, अभी इसे लेकर चर्चा जारी है कि यह वंदे भारत भुवनेश्वर से होकर पुरी जाएगी या फिर इसे सीधे खुद्रा रोड स्टेशन से रवाना कर दिया जाएगा। फिलहाल, ओडिशा में 2 वंदे भारत ट्रेनें फर्राटा भर रही हैं। इनमें से एक पुरी को राउरकेला और हावड़ा को कनेक्ट करती है। ये दोनों ट्रेनें सफेद और नीले रंग की हैं। हालांकि, तीसरी वंदे भारत का कलर भगवा-भूरा हो सकता है। रेलवे सूत्रों की ओर से यह जानकारी सामने आई है।