छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) भर्ती घोटाले में तत्कालीन चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी, सचिव जीवन किशोर ध्रुव, परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक सहित कई अधिकारी, नेता व कर्मचारियों के खिलाफ ईओडब्लू नहीं, सीबीआई जांच करेगी।
पिछले दिनों राज्य सरकार ने विधानसभा में सीबीआई जांच कराने की घोषणा की है।
साथ ही ईओडब्लू में दर्ज केस सीबीआई को ट्रांसफर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सीबीआई साइंटिफिक तरीके से तफ्तीश करेगी। भर्ती परीक्षा के दौरान रोल नंबर और आंसरशीट अलग-अलग समय में तो नहीं लिखी गई गए है। इस टाइमिंग का पता लगाने स्याही की फोरेंसिक जांच की जाएगी। छात्रों की हैंड राइटिंग की जांच व ओपन बयान लिया जाएगा।
विशेषज्ञों के अनुसार सीबीआई सबसे पहले पीएससी से 2020 और 2021 में डिप्टी कलेक्टर-डीएसपी और असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के बाद चयनित उम्मीदवारों की सूची हासिल करेगी। उसके बाद उन उम्मीदवारों की सूची तैयार की जाएगी जिनके चयन को लेकर कई तरह के आरोप लगा रहे हैं। भर्ती परीक्षा में चयनित सभी उम्मीदवारों के प्रीलिम्स और मेंस की आंसरशीट निकाली जाएगी। उसे जांच के लिए सीबीआई की फॉरेंसिक लैब भेजा जाएगा।