छत्तीसगढ़ में अगले 48 घंटे में दिखेगा साइक्लोन दाना का असर, इन इलाकों में बारिश के आसार

आने वाले 48 घंटों में छत्तीसगढ़ में दाना चक्रवात का असर देखने को मिल सकता है। राज्य के कुछ जिलों में बारिश और तूफान देखने को मिल सकता है।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, रायपुरSun, 27 Oct 2024 07:33 AM
share Share

भारतीय मौमस विभाग ने अनुमान लगाया है कि आने वाले 48 घंटों में छत्तीसगढ़ राज्य के कुछ जिलों में चक्रवाती तूफान दाना का असर देखने को मिल सकता है। राज्य के कुछ जिलों में बारिश, बिजली चमकने की घटनाओं के साथ-साथ तूफान की घटनाएं देखने को मिल सकती हैं। चक्रवात अब उत्तरी उड़ीसा के तट से होते हुए धीरे-धीरे 40-50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है।

पूर्वी जिले के इन हिस्सों में दिख सकता असर

मौसम विभाग के अनुसार तूफान दाना के आगे बढ़ने के क्रम में पूर्वी जिले भी इससे प्रभावित हो सकते हैं। इन जिलों में सुरगुजा और बिलासपुर शामिल है। यहां दाना के कारण हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। इस कारण आने वाले दिनों में धीरे-धीरे तापमान में भी कमी देखने को मिल सकती है।

इस कारण है बारिश होने के आसार

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार दाना चक्रवात बंगाल की खाड़ी से होकर गुजर रहा है। इस कारण यह खाड़ी से कुछ मात्रा में नमी लेकर आगे बढ़ रहा है। यही नमी आगे जाकर बारिश बनकर अलग-अलग इलाकों में बारिश करने वाली है। सुरगुजा और बिलासपुर के अलावा भी कुछ जिले हैं जहां हल्की-फुल्की बारिश देखने को मिल सकती है।

राजधानी समेत इन इलाकों में भी बारिश के आसार

राज्य के कुछ जिलों जैसे कि जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बलोदाबाजार और सारंगढ़-बिलाईगढ़ में आने वाले दो दिनों में हल्की-फुल्की बारिश देखने को मिल सकती है। इसी के साथ राज्य में प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित रहने के निर्देश दिए हैं। ताकि किसी भी तरह की हानी से लोगों को बचाया जा सके।

साइक्लोन दाना के बारे में

यह चक्रवात बंगाल की खाड़ी में उठा था। यह सबसे पहले देश के उड़ीसा से टकराया। इसके बाद तटीय रास्ते से होता हुआ आगे बढ़ा। इस साइक्लॉन का नाम सऊदी अरब ने दिया है। अरबी भाषा में इसका नाम उदारता होता है।