75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न तरह के कार्यक्रम का सफल आयोजन



बीजापुर/ सुकमा..देश के 75 वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर धर्मेन्द्र कुमार झा कमांडेंट 165 वीं वाहिनी के.रि.पु. बल के नेतृत्व में 165 वीं वाहिनी, मुख्यालय, फुण्डरी बीजापुर कैंपस के प्रांगण में क्वार्टर गार्ड में पूरी आन बान शान से तिरंगा झंडा फहराया गया। वहीं इस अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भाँति अनेक वीर जवानों को प्राप्त वीरता पदक व अन्य अलंकरणों को पढकर सुनाया गया। तत्पश्चात गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ देने के साथ ही अधिकारियों /अधीनस्थ अधिकारियों एवं जवानों को कठिन परिस्थितियों में अपने कर्तव्यों को निर्वहन करने हेतु हौसला बढाया गया। कार्यकम के अंत में जवानों के मध्य मिष्ठान वितरण कर गणतंत्र दिवस के महत्व को रेखांकित किया गया। वहीं संध्याकाल में मुख्यालय समवाय/165 एवं सी /165 समवाय के बीच बाँलीबाल मैच प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें सी/165 समवाय की टीम विजेता रही । बाँलीबाँल मैच प्रतियोगिता के खिलाडियों को पुरूस्कार से सम्मानित किया गया।

165 वीं वाहिनी, केरिपुबल, बीजापुर, छ.ग का यह निरन्तर प्रयास है कि छत्तीसगढ जैसे अति संवेदनशील नक्सल प्रभावित क्षेत्र को सरकार की नीतियों के तहत युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ा जाए साथ ही उनके बीच जागरूकता व समन्वयता को भी बढाया जाए।