खरसिया। गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर डॉ. भीम राव अंबेडकर परिसर खरसिया में ध्वजारोहण किया गया। प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज संगठन खरसिया के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में संगठन के प्रभारी अध्यक्ष डॉ. भोज राम दीपक द्वारा तिरंगा झंडा फहराया गया। इसके पूर्व बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर संगठन के प्रभारी अध्यक्ष डॉ. भोज राम दीपक, युवा प्रकोष्ठ प्रभारी अध्यक्ष तोरन लक्ष्मी, संगठन के जिला प्रवक्ता राकेश नारायण बंजारे एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण किया गया।
कार्यक्रम में झनकराम सोनी, आनंदराम लक्ष्मी, लोचन बंजारे, विरेन्द्र भारद्वाज एवं सभी पदाधिकारियों के द्वारा भारतीय संविधान की प्रस्तावना का वाचन कर गणतंत्र दिवस अमर रहे एवं भारतीय संविधान अमर रहे के गगनभेदी नारे लगाए गए।इस अवसर पर संगठन के जिला प्रवक्ता राकेश नारायण बंजारे ने कहा कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस हम सब भारतीयों के लिए गौरव दिवस है। आज के दिन 26 जनवरी 1950 को भारतीय संविधान लागू हुआ था। भारतीय संविधान ने हम भारतीयों को एकता के सूत्र में मजबूती से बॉंधने का काम किया।
आज उन सभी महापुरूषों के प्रति नतमस्तक होने का दिवस है जिनकी बदौलत ये गौरव हासिल हुआ है। इस अवसर पर संगठन के वरिष्ठ सलाहकार वैद्यराज रोहन लाल भारद्वाज, शिवचरण महिस, पूर्णिमा कुर्रे, कोमल रात्रे, खोज रत्नाकर, आकाश दीपक, झनकराम सोनी, आनंदराम लक्ष्मी, लोचन बंजारे, विरेन्द्र भारद्वाज, प्रभारी अध्यक्ष डॉ. भोज राम दीपक, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष तोरन लक्ष्मी, जिला प्रवक्ता राकेश नारायण बंजारे उपस्थित रहे।