खरसिया में कांग्रेस की लहर ,जन जन के प्रिय लाडले विधायक उमेश पटेल को सुनने उमड़ा जनसैलाब

खरसिया, खरसिया में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, बिजली, पानी की सुविधाओं का विस्तार हुआ है कांग्रेस पार्टी ग्राम,गरीब,मजदूर, किसान एवं आमजनता के हितों के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध उमेश पटेल*
खरसिया विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस का अभेदगड़ हैं क्योंकि यहां का मतदाता सही एवं गलत को परखने की क्षमता रखता है खरसिया विधानसभा क्षेत्र में 36 विधुत सब स्टेशन हैं जबकि समूचे प्रदेश का अगर एवरेज निकाला जाए तो 20 सब स्टेशन होता हैं खरसिया विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस ने सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य एवं शिक्षा में क्षेत्र मे बेहतर काम किया है कांग्रेस पार्टी सदैव ग्राम, गरीब, मजदूर किसान एवं आमजनता के हितों के लिए कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध हैं उक्त उद्गार खरसिया विधायक एवं केबीनेट मंत्री उमेश पटेल ने आज खरसिया नगर में
हमालपारा (शीतला मंदिर ), पुरानी बस्ती हनुमान चौक तुरीभांठा मेन रोड, स्टेशन चौक एवं ठाकुरदिया में नुक्कड़सभा में जनता को संबोधित करते हुए व्यक्त किये उमेश पटेल ने आगे कहा कि समूचे प्रदेश में भाजपा अपनी संभावित हार से भयभीत हैं एवं महिलाओं को प्रति माह एक हजार रुपये बैंक के खातों में जमा करने के नाम पर फॉर्म भरवाए जा रहे है जबकि न तो चुनाव हुए न ही सरकार बनी हैं और न ही उक्त किसी भी तरह की कोई योजना सरकार द्वारा चलाई जा रही है भाजपा पाटी के नेता एवं उनके कार्यकर्ता आम जनता को गुमराह करके उनके साथ छल,कपट किया जा रहा है श्री पटेल ने जनता से हाथ जोड़कर अपील की की अपना आधार कार्ड,बैंक अकाउंट या किसी भी प्रकार की कोई गोपनीय जानकारी किसी से साझा ना करें एवं सुरक्षित रहे। सभा के दैरान उमेश पटेल ने अपने संबोधन में महिलाओं के लिए गृहलक्ष्मी योजना के तहत सालाना 15000 उनके खाते में देने की कांग्रेस की घोषणा की जानकारी प्रदान करते हुए प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद गैस सिलेंडर पर 500 रुपए की सब्सिडी की घोषणा की बात कही उन्होंने खरसिया वासियों की बहुप्रतीक्षित मांग रेलवे ओवरब्रिज के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि रेलवे ओव्हरब्रिज का काम चुनाव के बाद बनते ही शुरू हो जाएगा उक्त अवसर पर उमेश पटेल ने खरसिया विधानसभा के समग्र विकास के लिए पंजा छाप में बटन दबाने की जनता से अपील की आज कार्यक्रम के दौरान खरसिया के ललित रजाक एवं सोमनाथ राठौर ने उमेश पटेल की कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर कांग्रेस में प्रवेश कीया उमेश पटेल ने उन्हें माला पहनाकर कांग्रेस में स्वागत किया