धूमधाम से मनाया जाएगा राणी सती दादी का मेहंदी उत्सव

खरसिया। धर्म नगरी खरसिया के छपरी गंज स्थित झुंझनु वाली दादी राणी सती मंदिर में दादी जी का मेहंदी उत्सव बड़ी धुमधाम से राणी सती सेवा समिति द्वारा 23 एवं 24 नवंबर दो दिन मनाया जावेगा। राणी सती सेवा समिति के अमोल अग्रवाल (भुरू) ने बताया कि दादी भक्तों के लिए मेहंदी उत्सव के अवसर पर दो दिवसीय उत्सव दादी सती मंदिर में मनाने की तैयारी जोरो से चल रही है। 23 नवंबर शनिवार को दादी जी की मेहंदी उत्सव का कार्यक्रम शाम 4 रखा गया है जिसमे खरसिया के प्रसिद्ध भजन गायक अभिषेक अग्रवाल द्वारा किया जाएगा वही रतजगा रात्रि 8 बजे एवमं 24 नवंबर को चुंदड़ी चूड़ा सिंगार सुबह 10 बजे, आरती पूजन व छप्पन भोग सुबह 11 बजे लगाया जाएगा इसके पश्चात भंडारे का प्रसाद दोपहर 12-30 बजे से प्रारम्भ होगा उसके बाद गोंदिया की प्रसिद्ध मंगल पाठ गायिका बरखा छितरका आएगी। दादी जी के मंगल पाठ में भक्तों के लिए बैठने की विशेष व्यवस्था समिति द्वारा की गई है। दादी राणी सती जी के मंदिर को रंग बिरंगी विद्युत झालरो से सजाया गया है। श्री झुंझनु वाली राणी सती धर्मादा ट्रस्ट व राणी सती सेवा समिति के सभी लोग कार्यक्रम को भव्यता देने में दिन रात लगे हुए है।