- पुलिस विभाग की कार्यशैली काबिले -तारीफ
- 24 घंटे रहते है सक्रिय, कर्तव्य के प्रति सजग
- चुनाव और त्योहारों के मद्देनजर कर रहे है कर्तव्यों का निर्वहन
खरसिया , चुनाव और त्योहारों के मद्देनजर पुलिस पर जिम्मेदारी भी बढ़ गई है ,ऐसे में पुलिस विभाग द्वारा तत्परता से अपने दायित्व का निर्वहन किया जा रहा है । दिन हो या रात पुलिस पूरी सजगता से अपना कार्य करते देखी जा रही है , रायगढ़ जिले की पुलिस एक्शन मोड में आ चुकी है और लगातार अवैध कारोबार पर ,आरोपियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही करती नजर आ रही है । जिले भर की पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग, आवागमन ,ढाबा ,होटल्स, रेलवे स्टेशन,ट्रांसपोर्ट,बैंक,मेला,पंडाल,एनएच रोड, लगभग सभी जगह रात्रि गश्त की जा रही है ,अवैध एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर कार्यवाही की जा रही है जिससे आम जनता में पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए अमन चैन से आवाजाही एवं दुर्गा पंडालों के दर्शन किए जा रहे है । पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से 24 घंटे जवान सक्रिय रूप से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे है , चुनावी माहौल और त्योहारों का सीजन कुछ ऐसा है की खाना पीना सोना तक पुलिस जवानों के लिए दुभर हो गया है ,अपने परिवार और परिवार की खुशियों को दांव पर लगाकर भी आम जनता के लिए हर समय तत्पर रहना , आम जनता की सुरक्षा करना और असहाय लोगों को सेवा देना वाकई काबिले तारीफ है ।
खरसिया पुलिस चौकी की हाल ही की घटना है जहां एक जिंदगी से परेशान 18 या 19 वर्षीय युवक पुलिस से फांसी मांगने आया था ,पुलिस से विनती कर रहा था के उसे फांसी दे दी जाय वो जीना नहीं चाहता , उसे इस तरह परेशान देखकर पुलिस विभाग के जवानों ने उससे बेहद नरमी से उसकी परेशानी को जाना,समझा और उसे समझाइश दी गई , उसके परिजनों को बुलाकर उस युवक को जीने की दिशा दी और जिंदगी से न हारने की सिख दी जिसपर युवक ने आत्महत्या का विचार त्यागकर पुलिस के द्वारा दिखाए मेहनत के रास्ते को अपना कर अपने परिजनों के साथ संतुष्ट है । ऐसे कई मामले आते है जहां पुलिस बेहद नरमी से लोगो को जीने की सिख और कानून का पालन करने की सिख देती है , पुलिस के द्वारा कही कड़ाई तो कहीं नरमी से कार्यवाही की जाती है , ताकि अपराधी नहीं अपराध के जड़ को नष्ट करना जरूरी है ऐसे मिसाल बन सके ।ताकि कोई अपराध ही न हो ।पीओ
पुलिस की कार्यशैली और कर्तव्यनिष्ठता को हमारा नमन 🙏
By Pooja Jaiswal