अनु विभागीय अधिकारी की कार्यवाही, शासकीय उचित मूल्य के दुकानदार भेजे गए जेल

खरसिया। चुनाव आचार संहिता लगते ही जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गए हैं. इसी कड़ी में अनुविभागीय अधिकारी ने खरसिया के ग्राम गुरदा में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान की अनियमिताओं की शिकायत के बाद जांच की गई तो यह पाया गया कि ग्राम बरभौना की शासकीय दुकान ग्राम गुरदा की दुकान में संलग्न है. चावल का स्टॉक मिलान करने पर पाया गया कि ग्राम गुरदा की दुकान का 150 क्विंटल चावल एवं ग्राम बरभौना की दुकान का चावल कम पाया गया. जिसकी कीमत लगभग 6 लाख रुपए है. जिस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी के द्वारा ग्राम सरपंच, सचिव, एवं दुकानदारों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया. दुकानदारों के द्वारा संतोष पूर्ण रूप से जवाब न देने पर अनुविभागीय अधिकारी के आदेश के बाद नायब तहसीलदार के द्वारा 151 की कार्रवाई करते हुए मामला पुलिस को सौंप दिया एवं उन्हें 3 दिन जेल में बिताने के लिए भेज दिया गया.