खरसिया। छत्तीसगढ़ शासन के केबिनेट मंत्री एवं खरसिया विधायक उमेश पटेल आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में पदयात्रा कर रहें हैं और ग्रामीण अंचल के लोगों से भेंट-मुलाकात कर रहें हैं। इस कड़ी में खरसिया के कांग्रेस नेता मुकेश पटेल ने बताया की मंत्री उमेश पटेल दिनांक 12 अक्टूबर 2023 दिन गुरूवार को खरसिया विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचल ग्राम गिण्डोला, मांझीडीपा, दर्रामुड़ा, बिंजकोट, झिटीपाली, जबलपुर, कोहारडीपा और भगोराडीह में पदयात्रा कर कार्यकताओं और ग्रामीणों से भेंट-मुलाकात करेंगे। वहीं कांग्रेस नेता मुकेश पटेल ने खरसिया विधानसभा क्षेत्र के समस्त कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि मंत्री उमेश पटेल के पदयात्रा कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।
*09.00 बजे गिण्डोला*
*10.00 बजे मांझीडीपा*
*11.30 बजे दर्रामुड़ा*
*12.00 बजे बिंजकोट*
*04.00 बजे झिटीपाली*
*05.00 बजे जबलपुर*
*06.00 बजे कोहारडीपा*
*06.45 बजे भगोराडीह*