बेमेतरा
छत्तीसगढ़ मे विधानसभा चुनाव महज कुछ ही माह बाकि रह गए है… इस साल चुनावी साल मे पिछले पंचवर्षीय की अपेक्षा विधायक पद के दावेदारों की संख्या भारी बड़ चुकी है…. बेमेतरा जिले के नवागढ़ विधानसभा मे कुल 21 कोंग्रेसी नेताओं नें विधायक पद के टिकिट के लिए नवागढ़ विधानसभा से दावेदारी की है… जिसमे यवन डिंडोरे सबसे प्रबल और संपन्न दावेदार माने जा रहे है….. आख़िर यवन नवागढ़ विधानसभा के लिए प्रबल दावेदार क्यों माने जा रहे है इसको जानना है तो हमारी ये खबर आप पूरी पढ़िए…
यवन कुमार डिंडोरे नवागढ़ विधानसभा मुख्यालय से लगे महज 10 किलो मीटर दुरी मे स्थित चरगवा गांव का मूल निवासी है… उनके पिता वर्षो से ही कांग्रेस के अच्छे कार्यकर्ता और वरिष्ठ नेताओं मे सुमार माने जाते है भिखामचंद डिंडोरे…उन्होंने लगभग अपने आधी जीवन कांग्रेस पार्टी के साथ रहकर जनपद और पंचायत मे के विभिन्न पदो पर कार्य करते हूए सेवा कर रहे थे… जिनकी लोकप्रियता कांग्रेस पार्टी मे अभी भी और क्षेत्र मे एक जन सेवक के रूप मे बरकरार है…. उनकी के पुत्र यवन डिंडोरे है जिनका जन्म 12 जनवरी 1961 को अतर्गव गांव मे हुआ उन्होंने अपने जीवन मे एक कठोर परिश्रम करते हूए सरकारी नौकरी की तलाश किये… जिनमे उनको 35 वर्षो तक शासकीय पद मे रहकर जनताओं की सेवा करने का मौका मिला इस दौरान वह मत्स्य निरिक्षण, सहायक मत्स्य अधिकारी, सहायक संचालक के पद पर रहकर निष्ठांपूर्ण बेदाग जनता की सेवा करने मौका मिला…. चुकी शाशकीय पद मे रहते हूए उन्होंने हमेसा से और उनके परिवार हमसे से ही कांग्रेस पार्टी के विचार अनुकूल रहा है…. इस लिए डिंडोरे सेवा निवृत होने के पश्चात राजनितिक माध्यम से अब जनता की सेवा करने का मन बनाया और इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव मे जनता की सेवा करने के लिए नवागढ़ विधानसभा के लिए विधायक के पद के दावेदार हेतू जिलाध्यक्ष को नामांकन फॉर्म सौपा है….. और नवागढ़ के लिए यवन डिंडोरे का नाम सबसे प्रबल दावेदारों मे सबसे पहले सामने आ रहा है….
नवागढ़ के लिए क्या करना चाहते है डिंडोरे
यमन कुमार डिंडोरे का कहना है की जितने भी लोगो को यहां जनता की सेवा करने का मौका मिला विधानसभा के लिए कुछ ख़ास नहीं कर पाए, लेकिन जब भी जनता और पार्टी हमारे ऊपर आशीर्वाद बरसाती है तो हम जनता की तन मन धन से सेवा करेंगे, सबसे पहले तो क्षेत्र मे चल रहे विभिन्न प्रकार के नशीली दवाओ का और नशा पदार्थो को क्षेत्र के सम्पूर्ण रूप से दुरी करने की भरसक प्रयास करेंगे जिससे हमारे भविष्य अपने जीवन बिना की अंधकार मय होकर आगे बढ़ेंगे और परिवार समेत देश का नाम रोशन करेंगे…
स्पोर्ट के क्षेत्र मे करेंगे बड़े काम
यवन का कहना है की नवागढ़ क्षेत्र मे मेहनती और ऊर्जावान खिलाडीओ की कामी नहीं है बस कमी है तो उनको एक अच्छे स्टेडिम और मार्गदर्शन की जरूरत है जिनसे बच्चें सीखकर और मेहनत करते आगे बड़े, चुकी खेल सामग्री की आभाव मे नवागढ़ विधानसभा के युवा ऊर्जावान खिलाडी पीछे रह जा रहे है इस लिए हम सबसे ज्यादा स्पोर्ट्स और शिक्षा के क्षेत्र मे काम करेंगे जिससे हमारे विधानसभा क्षेत्र के भविष्य उज्जवल हो सके और भविष्य गढ़कर अपने गांव शहर क़स्बा और राज्य का नाम रोशन करेंगे….