ज्वलंत समस्या के निराकरण की उठी मांग
*खरसिया रेलवे अंडर ब्रिज के निर्माण हेतु पार्षद रिया रीतेश श्रीवास्तव सदस्य मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति बिलासपुर ने की मांग* खरसिया / जनहित में खरसिया रेलवे अंडर ब्रिज का निर्माण तत्काल कराए जाने हेतु पत्र लिख मांग की है। डी आर यू सी सी सदस्य रिया श्रीवास्तव ने पत्र में निवेदन किया है कि खरसिया में ओवर ब्रिज स्वीकृत है जिसका निर्माण शुरू नहीं हो पाया है, प्रक्रियारत है। जैसा कि हम सब जानते हैं ओवर ब्रिज निर्माण में काफी लंबा वक्त लग जाता है।
वर्तमान में आम जनता को हो रही अत्यधिक परेशानी से राहत दिलाने हेतु यथाशीघ्र खरसिया में रेलवे अंडर ब्रिज का निर्माण कराया जाना नितांत आवश्यक है। इस संदर्भ में पूर्व के ZRUCC जेड आर यू सी सी की बैठक दिनांक 17/01/2022 को रेल परिसर बिलासपुर में जी एम साहब के द्वारा सहमति भी प्रदान किया जा चुका है। रेलवे अंडर ब्रिज का निर्माण तत्काल शुरू कराया जा...