खरसिया, 28 दिसंबर 2024। खरसिया ब्लॉक के ग्राम सोण्डका में ग्रामीण स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन ग्रामीणों द्वारा धूमधाम से किया गया। प्रतियोगिता में दूर-दराज के क्षेत्रों से खिलाड़ियों ने अपनी भागीदारी दर्ज की। फाइनल मैच के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में विधायक उमेश पटेल ने शिरकत की और खेल को प्रोत्साहित किया। साथ ही, खरसिया जनपद पंचायत उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल भी उपस्थित रहे।
विधायक उमेश पटेल ने प्रतियोगिता के आयोजन के लिए ग्रामीणों की सराहना की और कहा कि खेलों का आयोजन युवाओं के लिए सकारात्मक दिशा में प्रेरणा का कार्य करता है। उन्होंने इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के निरंतर आयोजन का समर्थन किया।
प्रतियोगिता में पहले स्थान पर अकलतरा ने कब्जा किया, जिसे 17,001 रुपये का पुरस्कार लाल कुमार नागवंशी द्वारा दिया गया। गड़गोड़ी ने दूसरे स्थान पर रहते हुए 11,001 रुपये का इनाम देव डनसेना द्वारा प्राप्त किया। वहीं, भालू डेरा ने तीसरे स्थान पर रहते हुए 7,001 रुपये का पुरस्कार ईश्वरी पटेल से प्राप्त किया। हरि नगर को चौथे स्थान पर 5,001 रुपये का पुरस्कार प्रहलाद पटेल ने दिया।