National

Rajiv Gandhi Death Anniversary: पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को दी श्रद्धांजलि, कांग्रेस नेताओं ने भी किया नमन
National

Rajiv Gandhi Death Anniversary: पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को दी श्रद्धांजलि, कांग्रेस नेताओं ने भी किया नमन

New Delhi: Rajiv Gandhi Death Anniversary: आज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 33वीं पुण्यतिथि हैं. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेताओं ने भी पूर्व पीएम को 'वीर भूमि' पहुंचकर नमन किया. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, 'हमारे पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी की पुण्य तिथि पर उन्हें मेरी श्रद्धांजलि." ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: भगवान जगन्नाथ को लेकर संबित पात्रा की फिसली जुबान, जानें अब क्यों मांग रहे माफी वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने भी पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने दिल्ली स्थित राजीव गांधी की स्मारक वीर भूमि पहुंचकर उन्हें नमन किया. इनके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व के...
तुर्की में 20 आईएस संदिग्धों को हिरासत में लिया गया
National

तुर्की में 20 आईएस संदिग्धों को हिरासत में लिया गया

इस्तांबुल: तुर्की पुलिस ने सोमवार को तुर्की के पश्चिमी प्रांत इजमिर में एक बड़े ऑपरेशन में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के 20 संदिग्ध सदस्यों को हिरासत में लिया। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी।समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने सरकारी टीआरटी ब्रॉडकास्टर के हवाले से बताया कि इजमिर लोक अभियोजक के कार्यालय ने आतंकवाद अपराध जांच ब्यूरो की मदद से मेनेमेन जिले में एक साथ कई ऑपरेशन किए।टीआरटी ने कहा कि पुलिस इकाइयों ने पतों पर तलाशी के दौरान हथियार, संगठनात्मक दस्तावेज और कई डिजिटल सामग्री जब्त की और संदिग्धों को आगे की कार्रवाई के लिए अदालत ले जाया गया।तुर्की सरकार ने 2013 में आईएस को आतंकवादी संगठन के रूप में सूचीबद्ध किया था। तुर्की को चरमपंथी समूह के कई हमलों का सामना करना पड़ा है। जवाब में तुर्की के अधिकारियों ने घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आतंकवाद-रोधी अभियान शुरू किए हैं।डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फ...
पैरा एथलेटिक्स में योगेश कथुनिया ने जीता रजत
National

पैरा एथलेटिक्स में योगेश कथुनिया ने जीता रजत

कोबे (जापान): शीर्ष पैरा डिस्कस थ्रोअर योगेश कथुनिया ने सोमवार को विश्व पैरा-एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 में एफ56 वर्ग में रजत पदक हासिल किया, जिससे इस स्पर्धा में भारत के पदकों की संख्या चार हो गई है। कथुनिया ने 41.80 मीटर का थ्रो हासिल किया, जिससे वह ब्राजील के क्लॉडनी बतिस्ता डॉस सैंटोस के बाद दूसरे स्थान पर रहे, जिन्होंने स्वर्ण पदक जीता। जबकि कांस्य पदक स्लोवाकिया के डुसान लैक्जो को मिला।फाइनल में कथुनिया ने शानदार शुरुआत की, जो शुरुआत में 40.26 मीटर के थ्रो के साथ आगे रहे। हालांकि, क्लॉडनी बतिस्ता डॉस सैंटोस ने दूसरे प्रयास में 44.10 मीटर और चौथे प्रयास में 45.14 मीटर के साथ उनसे आगे निकल गए।कथुनिया ने लगातार अपने प्रदर्शन में सुधार किया, जिसमें तीसरे प्रयास में 40.81 मीटर, पांचवें पर 41.34 मीटर और अंत में छठे प्रयास में 41.80 मीटर के साथ रजत पदक हासिल किया।कथुनिया ने अपनी खुशी जाहिर क...
लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद मध्य प्रदेश में मंथन कार्यक्रम चलाएगी कांग्रेस
National

लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद मध्य प्रदेश में मंथन कार्यक्रम चलाएगी कांग्रेस

भोपाल: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद कांग्रेस आगामी चुनावों की तैयारियों में जुट जाएगी। इसके लिए 15 जून से 15 अगस्त तक मंथन कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसके तहत ब्लाॅक स्तर पर तमाम बड़ेे नेता दौरा करेंगे और कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने आगामी चुनाव के लिए भी अपनी रणनीति बनाई है, चार जून को परिणाम आएंगे और पांच जून से कांग्रेस पार्टी अगले चुनावों की तैयारी शुरू कर देगी। कांग्रेस पार्टी मंथन नामक कार्यक्रम शुरू करेगी तथा कार्यकर्ताओं का फीडबैक जानेगी।उन्होंने कहा कि पहले चरण में मंथन कार्यक्रम के तहत हमारे सभी वरिष्ठ नेता ब्लॉक स्तर तक के सभी कार्यकर्ताओं से बात करेंगे। मध्य प्रदेश के विकास के विजन को लेकर तथा कांग्रेस संगठन को लेकर उनसे सुझाव लेंगे, 15 जून से 15 अगस्त तक मंथन का...
सुप्रीम कोर्ट का 78 वर्षीय महिला की डाक मतपत्र से वोट डालने की मांग पर विचार करने से इनकार
National

सुप्रीम कोर्ट का 78 वर्षीय महिला की डाक मतपत्र से वोट डालने की मांग पर विचार करने से इनकार

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को 78 वर्षीय बिस्तर पर पड़ी एक महिला की याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया, जिसमें उसने 2024 के आम चुनावों में डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान के अपने अधिकार का प्रयोग करने की मांग की थी।जस्टिस बेला एम. त्रिवेदी और जस्टिस पंकज मिथल की पीठ ने कहा कि छत्तीसगढ़ के बिलासपुर निर्वाचन क्षेत्र में 7 मई को हुए ईवीएम मतदान के मद्देनजर याचिका निरर्थक हो गई है।अधिवक्ता प्रणव सचदेवा के माध्यम से दायर याचिका में कहा गया है कि याचिकाकर्ता, जो दोनों घुटनों में गंभीर ऑस्टियोआर्थराइटिस से पीड़ित है और इसलिए खड़े होने या चलने में असमर्थ है और पिछले 3 महीनों से बिस्तर पर है, को डाक मतपत्र से अपना वोट डालने की अनुमति दी जानी चाहिए।6 मई को पारित एक आदेश में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति राकेश मोहन पांडे की पीठ ने अंतरिम राहत के आवेदन को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि ...
नई दिल्ली में चला मैं हूं मोदी का परिवार अभियान, युवाओं को मतदान के लिए किया गया जागरूक
National

नई दिल्ली में चला मैं हूं मोदी का परिवार अभियान, युवाओं को मतदान के लिए किया गया जागरूक

नई दिल्ली: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के अजमेरी गेट के पास युवाओं ने मैं हूं मोदी का परिवार और फिर एक बार मोदी सरकार कैंपेन का आयोजन किया। इसके तहत लोगों को स्टिकर, पंपलेट, कैप और टीशर्ट वितरित किए गए। युवाओं ने मैं हूं मोदी का परिवार और फिर एक बार मोदी सरकार के नारे लगाए। टीम की अगुवाई कर रहे विकास पांडे ने कहा कि इस कैंपेन का मकसद यही है कि सबको वोट डालने के लिए जागरूक करना है। मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान जो दस सालों में काम हुआ, वो पिछले सत्तर सालों में नहीं हुआ। विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।मैं हूं मोदी का परिवार टीशर्ट पहने अदिति शर्मा ने कहा कि इस कैंपेन से जुड़ने का मकसद मोदी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के बारे में जनता को बताना है। मैं लोगों के ये संदेश देना चाहती हूं, हर बार की तरह एक बार फिर मोदी सरकार।कार्यक्रम में मौजूद अनमोल ने ...
डीएसए-ए डिवीजन लीग : फ्रंटियर की संघर्षपूर्ण विक्ट्री, एमिटी की दूसरी जीत
National

डीएसए-ए डिवीजन लीग : फ्रंटियर की संघर्षपूर्ण विक्ट्री, एमिटी की दूसरी जीत

नई दिल्ली: डीएसए-ए डिवीजन लीग के एक उतार-चढ़ाव वाले मुकाबले में फ्रंटियर एफसी ने विक्ट्री एफसी को 3-2 से हराकर पूरे अंक अर्जित किए।विजेता के लिए जहां शापूरजी, आनंद कुमार और कुशाग्र कक्कड़ ने और विक्ट्री के लिए जय भारद्वाज और प्रवीण ठाकुर ने गोल किए। नेहरू स्टेडियम में खेले गए एक अन्य मैच में एमिटी इंडियन नेशनल ने अंकित, हितेश कादियान और साहिल महलावत के गोलों से कॉलेजियस एफसी को 3-2 से हराया।पराजित टीम के लिए गोल शिवेई बनके और पुष्कर देव ने किए। हालांकि, फ्रंटियर ने जहां शापूरजी के गोल से बढ़त बनाई, लेकिन, कमजोर आंकी जा रही विक्ट्री ने पांच मिनट में पलटवार किया और दनादन दो गोल करके मैच पर 2-1 से पकड़ बना ली।जय भारद्वाज और प्रवीण ठाकुर ने दर्शनीय गोल किए। लेकिन, चार मिनट बाद आनंद कुमार ने हिसाब चुकता कर दिया। 2-2 के स्कोर के चलते फाउल प्ले के लिए विक्ट्री के आदित्य और वीरेंद्र को रेफरी राहुल...
कांग्रेस ने झूठा वादा कर लोगों को धोखा दिया : केटीआर
National

कांग्रेस ने झूठा वादा कर लोगों को धोखा दिया : केटीआर

हैदराबाद: भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष के.टी. रामाराव ने सोमवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस ने सत्ता में आने के लिए झूठे वादे करके तेलंगाना के लोगों को धोखा दिया। उन्होंने दोहराया कि कांग्रेस सरकार विधानसभा चुनाव के दौरान दी गई छह गारंटियों को पूरा करने में विफल रही है।उन्होंने वारंगल-खम्मम-नलगोंडा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) के चुनाव के लिए पार्टी के अभियान के तहत कोठागुडेम और येलांडु में दो बैठकों को संबोधित किया।बीआरएस नेता ने मतदाताओं से 27 मई को होने वाले उपचुनाव में बीआरएस उम्मीदवार राकेश रेड्डी को चुनने की अपील की।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी झूठे दावे कर रहे हैं कि उन्होंने छह में से पांच गारंटियां पूरी की हैं।बीआरएस नेता ने कहा कि सरकार ने सिर्फ एक वादे पर अमल किया है, वह टीएसआरटीसी बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा है।...
आसमान से बरस रही आग… दिल्ली में फिर पारा 47 के पार, जान लें मौसम विभाग की चेतावनी
National

आसमान से बरस रही आग… दिल्ली में फिर पारा 47 के पार, जान लें मौसम विभाग की चेतावनी

New Delhi: Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश में इस समय आसमान से आग बरस रही है. खासकर उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान समेत उत्तर भारत के राज्यों का तो हाल बुरा हैं. यहां गर्मी ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए लोगों के होश बिगाड़ दिए हैं. दिल्ली में तापमान रह-रह कर चौंकाने वाले आंकड़े छू रहा है. आज यानी सोमवार को भी दिल्ली में तापमान 47 डिग्री सेल्सियस के पार निकल गया. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली के नजफगढ़ में आज अधिकतम तापमान 47.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि राजस्थान के श्री गंगानगर शहर में अधिकतम तापमान 46.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.  यह खबर भी पढ़ें- Video Viral: महिला ने सड़क किनारे तड़प रहे बच्चे की बचाई जान, CPR देकर फिर से लौटाईं सांसें इस पूरे हफ्ते कैसा रहेगा मौसम का हाल भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी आईएमडी के वरिष्ठ वैज...
जद-एस विधायक एच.डी. रेवन्ना को यौन उत्पीड़न मामले में मिली सशर्त जमानत
National

जद-एस विधायक एच.डी. रेवन्ना को यौन उत्पीड़न मामले में मिली सशर्त जमानत

बेंगलुरु: अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट (एसीएमएम) की अदालत ने यौन उत्पीड़न मामले में सोमवार को जद-एस विधायक एच.डी. रेवन्ना को सशर्त जमानत दे दी। रेवन्ना पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा के पुत्र हैं। वह हाल ही में अपहरण के एक मामले में जेल से रिहा हुए हैं।मजिस्ट्रेट जे. प्रीथ ने रेवन्ना को एक जमानतदार के साथ 5 लाख रुपये का बांड भरने का निर्देश दिया।यह दावा करते हुए कि रेवन्ना के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले में दुष्‍कर्म का आरोप शामिल किया गया है, अभियोजन पक्ष ने अदालत में दलील दी कि उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जाना चाहिए।मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) की ओर से पेश विशेष लोक अभियोजक जयना कोठारी ने शुक्रवार को कहा था कि होलेनरासीपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज यौन उत्पीड़न मामले में आईपीसी की धारा 376 (दुष्‍कर्म) जोड़ी गई है।जयना कोठारी ने तर्क दिया, “पीड़िता ने दावा किया कि ...