गैंगवार की आशंका के चलते 11 बदमाशों की बदली गई जेल, नोएडा से रवि काना और अनिल भाटी का भी नाम
नोएडा, 22 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश सरकार ने 11 कुख्यात अपराधियों की जेल बदलने का फैसला लिया है। शासन को आशंका है कि जेल में बंद इन अपराधियों के बीच गैंगवार के हालात बन सकते हैं और साथ ही साथ यह अपना गैंग भी अपने जिले में बंद जेल से संचालित कर रहे हैं। इस पूरी कड़ी को तोड़ने के लिए शासन ने यह फैसला लिया है। जानकारी के मुताबिक जिन 11 अपराधियों की जेल में बदलाव किया गया है, उनमें नोएडा का स्क्रैप माफिया रवि काना और गैंगस्टर सुंदर भाटी का भतीजा अनिल भाटी भी शामिल है।ग्रेटर नोएडा के लुक्सर जेल में बंद स्क्रैप माफिया रवि काना को बांदा जेल भेजा जा रहा है और अनिल भाटी को नोएडा की जेल से अंबेडकरनगर जिला जेल भेजा गया है। नोएडा जेल में बंद जुगला को बहराइच की जेल में भेजा गया है।जानकारी के मुताबिक जेल में सुरक्षा व्यवस्था और अन्य कारणों के चलते 11 कैदियों की जेल ट्रांसफर की जा रही है। इनमें गौतम ...