PM Modi Speech: ‘मणिपुर हिंसा से लेकर सर्जिकल स्ट्राइक और परिवारवाद तक’, पढे़ं पीएम मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातें
स्वतंत्रता दिवस के अवसर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर पर ध्वजारोहण किया. इसके बाद उन्होंने देश को संबोधित किया. उन्होंने देशवासियों को शुभकामनाएं भी दीं. पीएम मोदी ने अपने भाषण में सर्जिकल स्ट्राइक, आपदा और रिफॉर्म्स पर बात की. आइये जानते हैं पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें…
परिवारवाद ने देश को नोच लिया
पीएम मोदी ने लाल किले की प्रचीर से परिवारवाद पर निशाना साधा. उन्होंने भाषण में सरकार की उपलब्धियों का बखान किया और भविष्य के रोडमैप की भी जानकारी दी. उन्होंने इतिहास का जिक्र करते हुए देशवासियों को भविष्य के लिए आगाह किया. उन्होंने भ्रष्टाचार, परिवारवाद सहित अन्य मुद्दों पर बिना नाम लिए विपक्षी दलों पर निशाना साधा. पीएम मोदी का कहना है कि दीमत की तरह भ्रष्टाचार ने देश को नोंच लिया है. पीएम मोदी ने भरोसा दिलाया कि वे भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ते रहेंगे.
परिवारवाद पर कड़ा...










