गांव की गली से लेकर शहर के चौक-चौराहे में यादगार रहा उमेश पटेल का जन्मदिन
खरसिया, 26 नवंबर। मंगलवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और खरसिया विधायक उमेश पटेल का जन्मदिन पूरे क्षेत्र में धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया गया। समर्थकों ने इस विशेष दिन को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी, और खरसिया शहर को शानदार अंदाज में सजाया गया। शहर की गलियों, सड़कों और चौराहों पर फ्लेक्स, बैनर और रंग-बिरंगे फूलों से माहौल पूरी तरह से उत्सवमय बन गया। इस खास दिन के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में उमेश पटेल ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और जनता के साथ इस जश्न को साझा करते हुए उनके प्रति आभार और स्नेह व्यक्त किया।
समाज सेवा से जन्मदिन की शुरुआतउमेश पटेल के जन्मोत्सव पर उनके समर्थकों ने इस विशेष दिन की शुरुआत समाजसेवा से की। मंगलवार की सुबह खरसिया के शासकीय अस्पताल में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मरीजों को फल वितरित कर आप नेता के लिए...










