नंदेली में 11 दिसम्बर बुधवार को होगी सुप्रसिद्ध गायिका आरु साहू की रंगारंग प्रस्तुति, कार्यक्रम हेतु विशाल पंडाल के साथ समस्त तैयारियां पूर्ण, मां महालक्ष्मी पूजन के अवसर पर होगा आयोजन

खरसिया। नंदेली, गिरीश राठिया- अगहन मास आते ही नंदेली गांव एवं आसपास के क्षेत्र में एक विशेष उत्साह का माहौल निर्मित हो जाता है, क्योंकि इस गांव में प्रतिवर्ष मां लक्ष्मी पूजन बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है, गांव में विधि-विधान से मां लक्ष्मी की मूर्ति स्थापित की जाती है एवं पूजन अर्चन किया जाता है। महिलाएं मां लक्ष्मी का दर्शन पाने एवं परिवार के सुख शांति के लिए पूजन व दर्शन करने आते हैं।

उल्लेखनीय है कि ग्राम नंदेली में विगत कई वर्षों से मां लक्ष्मी की मूर्ति रखी जाती है। इस वर्ष 10 दिसंबर से मां लक्ष्मी की पूजन प्रारंभ हो रही है। 10 दिसंबर को शाम 4:00 बजे कलश यात्रा रखा गया है। मां लक्ष्मी की मूर्ति ग्रामीण बैंक के सामने स्थित पंडाल पर विराजित की जाएगी। 13 दिसंबर को कर्मा पार्टी द्वारा मां लक्ष्मी की प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा। इसी बीच 11 दिसंबर बुधवार को इस वर्ष गांव में छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध गायिका आरु साहू की रंगारंग कार्यक्रम रखा गया है। इनके द्वारा छत्तीसगढ़ी हिंदी एवं भोजपुरी की भक्ति एवं धार्मिक गीतों के साथ मनमोहक प्रस्तुति दी जाती है।

आरु साहू के झमाझम कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र में काफी उत्साह का माहौल है। सभी 11 दिसंबर की रात्रि का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लंबे अरसे बाद इस क्षेत्र में इस तरह की आयोजन हो रहा है इससे उम्मीद की जा रही है कि इस कार्यक्रम में लगभग 15 से 20 हजार तक भीड़ होने की प्रबल संभावना है इसके लिए विशाल पंडाल तैयार किया जा रहा है। आरु साहू का यह कार्यक्रम नंदेली गांव के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के बगल मैदान में रखा गया है।

महालक्ष्मी पूजन में डीपापारा के युवाओं की मुख्य भूमिका रहती है परंतु पूरे नंदेली गांव से सहयोग एवं मार्गदर्शन प्राप्त होता है। महालक्ष्मी पूजन समिति के युवा साथियों ने कलश यात्रा, महालक्ष्मी पूजन एवं आरु साहू के रंगारंग एवं झमाझम कार्यक्रम का लाभ उठाने के लिए आसपास के लोगों को उपस्थित होने के लिए आग्रह किए हैं।