रायगढ़ में रूम दिखाने के नाम पर युवती से छेड़खानी : पीड़िता से माह भर पहले हुए था पहचान, आरोपी ने मौके का फायदा उठाकर दिया घटना को अंजाम
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक छेड़खानी का मामला सामने आया है। जिसमें एक इलेक्ट्रानिक्स दुकान के संचालक द्वारा युवती को रूम दिलाने के नाम पर छेड़खानी की गई। मामले की सूचना पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र का है। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि कुनकुरी थाना क्षेत्र में रहने वाली 23 वर्षीय युवती करीब एक माह पहले जूटमिल क्षेत्र निवासी अपनी सहेली के घर आयी थी। तब वह उसके साथ पंखा खरीदने के लिए शहर के बीच स्थित सुभाष चौक में रामदयाल दिनदयाल इलेक्ट्रानिक्स दुकान गई। जहां उसकी पहचान दुकान संचालक राघव रतेरिया से हुई।
तब उससे बातचीत में उनकी जान पहचान हुई और राघव ने उसका नाम पता की जानकारी लेकर कहा कि कभी काम या किराए के मकान की जरूरत पड़े तो उसे बताए। इसके बाद युवती अपने घर चले गई, लेकिन वह 28 अक्टूबर को रायगढ़ आयी और अपनी सहेली के साथ इलेक्ट्रानिक्स दुक...










