रायगढ़ में गाय, बैल और बछिया की चोरी करने वाले दो चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ा, जांच में जुटी पुलिस

रायगढ़। रायगढ़ जिले में गाय, बैल और बछिया की चोरी करके ले जाते समय ग्रामीणों ने दो चोरों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार, घरघोड़ा थाने में अमित कुमार अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह ग्राम भेंगारी का रहने वाला है। उनके गाय, बैल को गांव का ही खेम सिंह राठिया चराने के लिये महावीर एनर्जी की तरफ लेकर गया था। अमित कुमार ने बताया कि कल सुबह गांव का ही एक लड़का कमलेश गुप्ता उससे आकर पूछा कि आप अपनी गाय, बछिया को बेचे हो क्या तब अमित ने उससे कहा कि वह गाय, बैल को नहीं बेचा है। इसके बाद कमलेश ने बताया कि दो चोरों के द्वारा उनकी गाय और बछिया के अलावा अन्य लोगों के गाय, बैल को चोरी कर नवापारा टेण्डा फिटिंगपारा दुवारी की ओर चोरी करके लेकर जा रहे हैं।

इस सूचना के बाद अमित कुमार और कमलेश दोनों अलग-अलग नवापारा के आगे फिटिंगपारा पहुंचे इस दौरान कमलेश गुप्ता अपने साथियों के साथ दोनों चोरों को पकड़ लिया और उनके पास से चोरी की गाय, बैल और बछिया को सुरक्षित बरामद कर लिया। अमित कुमार ने बताया कि इसमें से 2 गाय, 1 बछिया उसका है तथा 1 गाय, 1 बैल सूरज झरिया निवासी भेंगारी का एवं 1 बैल हेमंत चैहान भेंगारी का है।

अमित कुमार ने बताया कि दोनों चोर भोला दास महंत एवं फूलसिंह धनवार दोनों निवासी नवागढ़ के कब्जे से चोरी की बैल, बिछाया और बैल को बरामद करते हुए दोनों आरोपियों घरघोड़ा पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। बहरहाल इस मामले में शिकायत के बाद घरघोड़ा पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 3 (5), 303 (2) के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।