- नहाने के दौरान हुआ हादसा, एक साथ उठी तीनों की अर्थियां
धमतरी। धमतरी में 2 सगी बहनों समेत 3 नाबालिग लड़कियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। तीनों तालाब में नहाने गई थी। तीनों को तालाब से बाहर निकाल अस्पताल भेजा गया, डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। गांव में तीनों की अर्थी एक साथ निकली, हर किसी की आंखें नम हो गई। घटना धमतरी जिले के बेलरगांव की है।
तीन नाबालिग लड़कियां काजल यादव (15), यामिनी यादव (17) और सेविका कोर्राम (12) तालाब नहाने गई। इनमें से एक गहने पानी में जाने की वजह से डूबने लगी। बच्ची को डूबते देखकर उसे बचाने गई दोनों बहने भी गहरे पानी में चली गई और डूब गई। उसी रास्ते से आ रहे व्यक्ति ने मोहल्लेवासी और परिजन को सूचना दी। सभी तालाब के पास पहुंचे, तीनों को बाहर निकाला गया और अस्पताल ले गए। लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी।
सिहावा थाना प्रभारी उमाकांत तिवारी ने बताया कि रोजाना की तरह गांव की तीन लड़कियां नहाने गई हुई थी, जिसमें दो सगी बहनें हैं,और एक पड़ोस की है। सेविका नहाते-नहाते गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी, उसे बचाने के लिए यामिनी और काजल भी कूद पड़ी। जिसकी वजह से तीनों डूब गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव पंचनामा के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। नगरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।