गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं को जाएगी ,एसएसपी के कड़े निर्देश
●शहर में गुण्डागर्दी बर्दाश्त नहीं”….एसएसपी ने थाना प्रभारियों को दिए निर्देश● गवाह से मारपीट करने वाले आरोपियों पर कोतवाली थाने में गैर जमानतीय अपराध दर्ज, मुख्य आरोपी अजीज खान गिरफ्तार● छेड़खानी के आरोपी अजीज खान अपने दोस्तों के साथ मिलकर गवाह के साथ किया था मारपीटरायगढ़ । आज दिनांक 18/12/2023 के सुबह पुराना मंदिर के पास विजय ज्ञानवानी नामक व्यक्ति के साथ छेड़खानी मामले के आरोपी अजीज खान उर्फ भोंदू अपने दोस्तों के साथ मिलकर विजय ज्ञानवानी के दुकान आकर उसे छेड़खानी मामले में उसके खिलाफ गवाही देने पर अंजाम भुगतने की धमकी देते हुए गाली गलौज, मारपीट किया गया । घटना को लेकर थाना कोतवाली में आहत विजय ज्ञानवानी पिता स्वर्गीय किशन चंद ज्ञानवाणी उम्र 38 साल निवासी सिंधी कॉलोनी कच्ची खोली थाना चक्रधरनगर के आवेदन पर आरोपी अजीज खान उर्फ भोंदू एवं अन्य के विरुद्ध मारपीट वह अन्य गैर जमानती धाराओं के ...