हरविलास बोले – 'कंपनी की सुरक्षा के लिए विरोध कर रहे थे, मेरे पुत्र को जान से मारने की कोशिश, पहले से तैयार थी योजना, हमें झूठे केस में फंसाया जा रहा है'
शेयर और प्रबंधन विवाद ने लिया हिंसक रूप; पुलिस मामले की जांच में जुटी
मीटिंग में दबाव और मारपीट, आयुष अग्रवाल गंभीर रूप से घायल
रायगढ़। जिले के औद्योगिक क्षेत्र में चर्चित बांके बिहारी समूह के दो परिवारों के बीच चल रहे कारोबारी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। विवाद की वजह कंपनी के शेयर और प्रबंधन में नियंत्रण को लेकर तूल पकड़े तनाव को बताया जा रहा है। घटना में कंपनी के निदेशक हरविलास अग्रवाल और उनके पुत्र आयुष अग्रवाल को चोटें आई हैं, और आयुष का इलाज अस्पताल में जारी है। हरविलास ने बताया कि विवाद की जड़ पहले ही तैयार हो चुकी थी। उनके अनुसार, अजय अग्रवाल ने पहले ही उन पर और उनके पुत्रों पर कूटरचित दस्तावेज़ तैयार कर कंपनी के ...