कांकेर में दो ट्रकों की भीषण टक्कर, 3 लोगों की मौत, केबिन काटकर निकाले गए शव

मरने वालों में से दो की पहचान मिनी ट्रक के ड्राइवर होरी लाल साहू (33) और हेल्पर अजय साहू (30) के रूप में हुई है, जबकि दूसरे ट्रक के मारे गए वाहन चालक की पहचान अभी नहीं हो पाई है।