छत्तीसगढ़ में 14 लाख के इनामी पूर्व नक्सली ने पास की 10वीं बोर्ड परीक्षा, गृह मंत्री ने वीडियो कॉल पर दी बधाई
ऐप पर पढ़ेंछत्तीसगढ़ में नक्सल संगठन को छोड़कर आत्मसमर्पण करने वाले 14 लाख का इनामी नक्सली रहे लिवरु ने हाल में ही 10वीं बोर्ड परीक्षा पास की है। पूर्व नक्सली के दसवी में पास होने के बाद इसकी चर्चा तेजी से हो रही है। बताया जा रहा है कि नक्सलवाद छोड़कर लिवरू समाज में मुख्यधारा से जुड़ते हुए आत्मसमर्पण किया था। उप-मुख्यमंत्री व गृह मंत्री विजय शर्मा ने आज वीडियो कॉल कर कबीरधाम के उस युवा लिवरु उर्फ दिवाकर से बात की, जो कभी 14 लाख का इनामी नक्सली था, लेकिन अब समाज की मुख्यधारा से जुड़कर अपना भविष्य संवारने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए पुलिस के सहयोग से 10वीं की परीक्षा पास कर ली है। उप-मुख्यमंत्री शर्मा ने बड़ी आत्मीयता के साथ लिवरु से बात की, उनकी इस सफलता के लिए हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उनका हौसला बढ़ाया। उप-मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा है कि हमारे जो भी भाई ब...