भिलाई में फिर करोड़ों की ठगी, बीएसपी अफसर के बाद रिटायर्ड बैंक कर्मी के पार हो गए 1 करोड़ 58 लाख
छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन ठगी के मामले में लगातार शिकायतें सामने आ रहे हैं। पहले राजधानी रायपुर और अब भिलाई में एक बार फिर रिटायर्ड बैंक कर्मी को ठगों ने शिकार बनाया है। भिलाई नगर में इससे पहले रिटायर्ड बीएसएफ ऑफिसर से करोड़ों की ठगी हुई थी। इसके बाद अब बैंक ऑफ़ बड़ौदा के रिटायर बैंक कर्मी से 1 करोड़ 58 लाख रुपए की ठगी की गई है। बताया जा रहा है कि बैंक कर्मी को झांसे में लेकर शेयर ट्रेडिंग के लिए अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट ट्रेडिंग एप डाउनलोड कराकर इस ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है। इस घटना के बाद भिलाई नगर पुलिस ने मामले में धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही है।
इस ठगी की घटना को लेकर भिलाई नगर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि हुडको सेक्टर निवासी सुरेंद्र चिदंबरम जो की बैंक ऑफ़ बड़ौदा में काम किया करते थे। 2 महीने पहले 25 मार्च को व्हाट्सएप में आए एक अनजान नंबर के मैसेज से उन्ह...