रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में राशन कार्डों के सत्यापन का काम कछुए गति से चल रहा है। केंद्र सरकार ने लगभग 1,61,000 राशन कार्डों को संदिग्ध मानते हुए उनके सत्यापन के निर्देश दिए थे लेकिन अब तक महज 70,000 राशन कार्डों का ही सत्यापन हो पाया है। अभी भी लगभग 90,000 राशन कार्डों का सत्यापन शेष है। इन राशन कार्डों में अभी भी राशन जारी हो रहा है। ऐसे में विपक्ष में बैठी कांग्रेस लेट-लतीफी पर सवाल उठा रही है। कांग्रेस का यहां तक आरोप है कि जानबूझकर राशन कार्डों के सत्यापन में देरी की जा रही है ताकि गड़बड़ियां उजागर न हो सकें।
आधे कार्डों का सत्यापन बाकीदरअसल केंद्र सरकार ने सभी जिलों के संदिग्ध राशन कार्डों की एक सूची जारी की थी, जिसमें ऐसे कार्डधारियों को शामिल किया गया था जिनके नाम या पते गलत हैं, या आधार नंबर और बायोमैट्रिक्स अपडेट नहीं है। रायगढ़ जिले में लगभग 1,61,000 सदस्यों के नाम स...