CG में 22 नक्सलियों के ढेर होने पर गृहमंत्री ने थपथपाई सुरक्षाबलों की पीठ,बताया कब तक नक्सलमुक्त होगा देश
छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर जिलों में सुरक्षाबलों को गुरुवार को उस वक्त बड़ी सफलता मिली, जब उन्होंने नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के बाद 22 से ज्यादा नक्सलियों को मार गिराया। इस सफलता के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी सुरक्षाबलों की पीठ थपथपाई है। इस बारे में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए इसे नक्सल मुक्त भारत अभियान की दिशा में एक बड़ा कदम बताया। उन्होंने कहा कि तमाम सुविधाओं के बाद भी जो नक्सली आत्मसमर्पण नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है। साथ ही उन्होंने एकबार फिर दोहराया कि अगले साल 31 मार्च से पहले देश नक्सलमुक्त होने वाला है।
केंद्रीय गृहमंत्री ने सुरक्षाबलों को बधाई देते हुए लिखा, '‘नक्सलमुक्त भारत अभियान’ की दिशा में आज हमारे जवानों ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर में हमारे सुरक्षा बलों के 2 अलग-अलग ऑ...